मैनपाट में भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, जेपी नड्डा ने किया उद्घाटन
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार से शुरू हो गया। इस शिविर का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने वृक्षारोपण कर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित राज्य सरकार के सभी मंत्री, विधायक और सांसद उपस्थित रहे। यह शिविर मैनपाट तिब्बती कैंप नंबर-1 स्थित कम्युनिस्ट हॉल में आयोजित किया गया है।
तीन दिन चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के जनप्रतिनिधियों को सुशासन, कार्यकर्ता समन्वय और संगठनात्मक अनुशासन जैसे विषयों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। पार्टी नेतृत्व का उद्देश्य है कि सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल स्थापित हो और जनहित के कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जा सके।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, इस शिविर में विचारधारा, नीति निर्माण, जनसंपर्क, और लोकसभा चुनाव 2029 की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।