×

बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़, पांच लाख का इनामी फगनू ढेर, हथियार और विस्फोटक भी बरामद

 

बीजापुर जिले के थाना भैरमगढ़ के तहत इन्द्रावती क्षेत्र के आदवाड़ा,कोटमेटा के जंगल-पहाड़ों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। डीआरजी बीजापुर द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे से रुक-रुक कर फायरिंग जारी रही। अभियान में अब तक हथियारों सहित एक माओवादी का शव बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि इस अभियान के दौरान शुक्रवार की सुबह 6 बजे से डीआरजी बीजापुर और माओवादियों के बीच रुक रुक कर फायरिंग जारी है। अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से  01 माओवादी का शव, .303 रायफल, 9 एमएम पिस्टल सहित विस्फोटक एवं माओवादी सामग्री बरामद की गई है।

मारे गए माओवादी की पहचान एसीएम फगनू माड़वी (उम्र 35 वर्ष) निवासी गोरना, थाना बीजापुर के रूप में हुई है। वह भैरमगढ़ एरिया कमेटी का एसीएम था, जिस पर 05 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

बरामद सामग्री
.303 रायफल (01 मैगजीन, 03 राउंड)
9 एमएम पिस्टल (01 मैगजीन, 09 राउंड)
स्कैनर सेट (02 नग)
रेडियो, मेडिकल किट, कार्डेक्स वायर
माओवादी पिट्ठू, पिस्टल पाउच एवं माओवादी पर्चे शामिल हैं।

बस्तर रेंज के आईजीपी श्री सुन्दरराज पट्टलिंगम ने कहा कि वर्ष 2025 में सुरक्षाबलों की प्रभावी और समन्वित कार्रवाई से बस्तर में माओवाद अब अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है। उन्होंने कहा कि माओवाद संगठन की पूरी संरचना बिखर चुकी है। उन्होंने सक्रिय माओवादियों से हिंसा का मार्ग छोड़कर सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील की।