×

करीब 12 लाख लोग लगवा चुके हैं महामारी से बचने का 'कवच'; रोजाना हो रहे टेस्ट, दिसंबर तक 100% टीकाकरण का टारगेट

 

कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो गई है और तीसरी लहर आना बाकि है। हालांकि कई राज्य ऐसे है जिनमें तीसरी लहर के मरीज संक्रमित मिले है। इसी बीच चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे है। बता दें कि चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में मात्र 3 नए कोरोना के मरीज सामने आए है। जिनमें से दो पूरूष है औऱ एक महिला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक  शहर में अब तक 6 लाख 88 हजार 100 संदिग्ध मरीजों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 6 लाख 21 हजार 623 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और 65 हजार 138 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शहर में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 64 हजार 292 है और अब तक कोरोना से संक्रमित 815 मरीजों की मौत हो चुकी है.

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग तेजी से लोगों के कोरोना वैक्सीन लगवाई जा रही है। बता दें कि शहर में कोरोना वैक्सीन लेने वाले लोगों की संख्या 11 लाख से भी ज्यादा हो गई है। क्योंकि यहां पर हर जगह पर वैक्सीन केंप लगाए जा रहे है। शहर में पिछले 7 दिनों में औसतन 7 हजार 965 लोगों का प्रतिदिन टीकाकरण हो रहा है। शहर में वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक 18 से 44 साल के लोगों को दी गई है। पहली खुराक लेने वालों की संख्या 4 लाख 79 हजार 927 और दूसरी खुराक 69 हजार 305 युवाओं ने ली है। शहर में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को पहली खुराक 1 लाख 592 और दूसरी खुराक 75 हजार 98 लोगों को दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने दिसंबर तक सभी लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है।