×

मधुबनी एसडीओ ने मद्य निषेध कानून का सख्ती से पालन का थानाध्यक्षों को दिया निर्देश

 

मधुबनी। मद्य निषेध अधिनियम 2016 कानून को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। जहरीली शराब कांड जैसी घटना की पुनरावृति क्षेत्र में नहीं हो, इसके लिए गहन छापेमारी व तस्करों पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश एसडीओ ने दिया।फुलपरास अनुमंडल पदाधिकारी गणेश कुमार ने मंगलवार को अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिए। एसडीओ ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए बताया कि शराब के साथ वाहन अधिग्रहण प्रस्ताव में वाहन स्वामी का नाम पता आदि की पूर्ण जानकारी विस्तृत रूप से दें, जिससे कि वाहन स्वामी को इसकी सूचना दी जा सके। बैठक में फुलपरास एसएचओ आलोक कुमार, घोघरडीहा एसएचओ गोपाल कृष्ण, लौकही थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल, खुटौना थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल, लौकहा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, ललमनिया प्रभारी गुलाम सरवर, अन्धरामठ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार उपस्थित थे। हंगामा करते चार शराबी गिरफ्तार खुटौना। खुटौना पुलिस ने जहां खुटौना बाजार के रिजवान सिद्दीकी एवं एकहत्था के साहब आलम को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया। वहीं, लौकहा पुलिस ने खजौली थाना क्षेत्र के एकडारा के रविशंकर एवं कलुआही थाना क्षेत्र के बलुहा के राकेश रौशन को लौकहा बाजार में शराब पीकर हंगामा करते गिरफ्तार किया। जयनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बेटान्हा गांव के समीप बगीचे में चार मोटरसाइकिल पर नौ बोरा में लदे शराब को जब्त किया गया। पुलिस गश्ती दल को देखते ही तस्कर भाग खड़ा हुआ। इन शराबियों के खिलाफ संबंधित थानों में मामले दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 1567 बोतल नेपाली व विदेशी शराब बरामद, चार बाइक जब्त जयनगर। जयनगर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान 300 एमएल की 1553 बोतल नेपाली देसी शराब और 14 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई। तस्करों की चार मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। तस्कर पुलिस गश्ती दल को देखते ही मोटरसाइकिल पर लदे शराब को छोड़कर भागने में सफल रहा।