×

बिहार में वज्रपात का कहर, कोसी-सीमांचल में ठनका गिरने से बच्ची समेत तीन लोगों की मौत
 

 

बिहार में तूफान और बारिश का दौर है। बिजली गिरने की घटनाएं भी हर दिन हो रही हैं। कोसी-सीमांचल प्रदेश में मंगलवार को मौसम बदला और आसमान से बिजली गिरी, जिससे आफत मच गई। बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। ये दुर्घटनाएं अररिया और सुपौल में हुईं। सुपौल जिले में अलग-अलग जगहों पर वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि अररिया में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

सुपौल में दो लोगों की मौत
सुपौल जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई। ये घटनाएं त्रिवेणीगंज और करजाईन थाना क्षेत्रों में हुईं। पता चला है कि भारी बारिश और बिजली ने दो परिवारों की खुशियां छीन ली हैं। पहली घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर मल्हना नगर परिषद वार्ड नंबर 8 में हुई, जहां वज्रपात से 21 वर्षीय रूपेश कुमार की मौत हो गई।

बगीचे में बिजली गिरने से युवक की मौत
परिजनों के अनुसार रूपेश सुबह बगला नदी के किनारे गया था। वापस लौटते समय जब वह घर के सामने आम के बगीचे में पहुंचा तो अचानक तेज गर्जना हुई और बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे घर ले आए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्यवाही शुरू की।

दूध लेकर लौटते समय बिजली गिरने से अधेड़ की मौत
सुपौल जिले में दूसरी घटना करजाईन थाना क्षेत्र के बौराहा वार्ड नंबर 04 की है। जहां 55 वर्षीय मो मुस्तफा की बिजली गिरने से मौत हो गई। सुबह करीब सात बजे मुस्तफा दूध लेकर बाजार से घर लौट रहा था, तभी अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गड़गड़ाहट की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने मुस्तफा को बेहोश पाया। परिजन व ग्रामीण उसे तुरंत घर ले आए, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

अररिया में लड़की की मौत
एक घटना अररिया जिले के फारबिसगंज की है। जहां 11 वर्षीय साक्षी कुमारी की बिजली गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान छात्रा ने अपने टिन के घर में एक बकरी को खुला देखा तो वह उसे पकड़ने और बांधने के लिए अंदर चली गई। इसी बीच बिजली गिरी। जिससे दो बकरियां झुलस गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गवाह भी उसी स्थान पर गिरा। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।