×

नालंदा टकराव के मूड में आया पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने कहा-12 से खोल देंगे स्कूल

 

विद्यालयों को बंद कराना अनुचित कदम है। नालंदा हेरिटेज स्कूल के निदेशक कर्नल नेहरा ने कहा कि राज्य में हर चीजें समान्य तौर से चल रही है तो क्या वहां कोरोना नहीं फैल रहा। मंगलवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष व सदस्यों ने आपात बैठक की। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 12 अप्रैल से हम सभी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते हुए अपने-अपने विद्यालय खोल देंगे। मौके पर आरपीएस स्कूल के निदेशक अरविद कुमार सिंह ने कहा कि सरकार पूरी तरह से शिक्षा की अनदेखी कर रही है। बीते साल तो बिना परीक्षा के बच्चों को आगे की कक्षा में प्रोमोट कर दिया, अब आगे ऐसा करना पड़ा तो बच्चों में वर्ग सापेक्ष मेधा का अभाव हो जाएगा। घर में बैठे-बैठे बच्चे कुंठित हो जाएंगे और गलत दिशा भी पकड़ सकते हैं। कैम्ब्रिज स्कूल के निदेशक अरविद कुमार ने कहा कि हम सभी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे हैं पर अब सहनशक्ति जवाब दे रही है। बैठक में नालंदा विद्या मंदिर के प्राचार्य आशीष रंजन, टीएमवीएम के कौशल किशोर, रोजमेरी लैंड के मो. रिजवी, सीताशरण स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार, मानस भूमि के प्राचार्य शशांक शेखर, डैफोडिल्स के प्राचार्य रवि चन्द्रा ने कहा कि सरकार ने 11 अप्रैल के बाद भी इसी प्रकार बंदी बढ़ाई तो बच्चों की पढ़ाई पर बड़ा बुरा प्रभाव पड़ेगा। जिसकी भरपाई कर पाना संभव नहीं होगा।