×

नालंदा: 11 दिनों से जारी अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म, अब करेंगे नियमित कोर्ट कार्य

 

जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सीताराम सिंह ने मंगलवार को संघ सदस्यों की आपात बैठक बुलाकर 11 दिनों से चल रही वकीलों की हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा की। आज बुधवार से सभी अधिवक्ता नियमित कोर्ट कार्य करेंगे। संघ सचिव कमलेश कुमार ने बताया कि अध्यक्ष सीताराम सिंह, कार्यकारिणी सदस्य संजय आचार्य, विनोद कुमार, उमेश निराला, वरीय अधिवक्ता कामेश प्रसाद तथा अन्य की उपस्थिति में जिला जज से वार्ता हुई। जिसमें बेंच ओर बार के बीच उत्पन्न हुईं गलतफहमियां और भ्रांतियां दूर की गईं। बता दें कि विवाद की जड़ वकीलों की गाड़ियों के प्रवेश पर कोर्ट परिसर में प्रवेश पर रोक थी। 9 अप्रैल को हाईकोर्ट के गाइड लाइन के पालन को लेकर निर्धारित समय के बाद गाड़ियों का प्रवेश रोक दिया गया था। उन्होंने कहा कि जिला जज डॉ. रमेशचन्द्र द्विवेद्वी के बुलावे पर वे अन्य सहयोगियों के साथ पहुंचे थे। उनसे सभी मुद्दों पर सद्भावनापूर्ण वातावरण में चर्चा की गई। जिससे संतुष्ट होकर हड़ताल खत्म करने का निर्णय किया गया। जिससे अधिवक्ताओं ने रोष में आकर हड़ताल की घोषणा कर दी थी।