×

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर महिला ने अपनी नस काटी, खुद को बताया अधिकारी की पत्नी

 

समस्तीपुर के दलसिंहसराय सब-जेल के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट आदित्य कुमार की कथित पत्नी अमृता कुमारी ने इंसाफ न मिलने से परेशान होकर शनिवार को समस्तीपुर SP ऑफिस के बरामदे में अपना हाथ काटकर सुसाइड करने की कोशिश की। घायल हालत में महिला पुलिस ऑफिसर उसे तुरंत सदर हॉस्पिटल ले गईं, जहां उसका इलाज चल रहा है।

नवादा जिले की रहने वाली और दो बच्चों की मां अमृता कुमारी पिछले तीन दिनों से अपनी शिकायत लेकर SP अरविंद प्रताप सिंह के खुले दरबार में बार-बार आ रही थी। उसे पिछले दो दिनों से वन स्टेप होम में रात भर रखा गया था। शनिवार को वह फिर अपने दोनों बच्चों के साथ SP ऑफिस गई, लेकिन उनसे मिल नहीं पाई। फिर उसने ब्लेड से अपना बायां हाथ काट लिया।

असिस्टेंट जेलर ने उसे पत्नी मानने से मना कर दिया
अमृता ने बताया कि उसने 2022 में गया के विष्णुपद मंदिर में आदित्य कुमार से शादी की थी और वे पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे। हालांकि, आदित्य कुमार के समस्तीपुर ट्रांसफर होने के बाद उसका बर्ताव अचानक बदल गया। अमृता का आरोप है कि आदित्य अब उसे अपनी पत्नी मानने से इनकार कर रहा है। महिला ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से अपने दो बच्चों के साथ आदित्य कुमार के सरकारी घर पर रह रही थी, लेकिन 1 दिसंबर को उसके ससुर दिलीप सिंह ने पुलिस बुलाकर उसे पीटा और घर से निकाल दिया। तब से वह न्याय के लिए बार-बार जिले के पुलिस कप्तान से संपर्क कर रही है।

केस दर्ज
दलसिंहसराय थाने के ऑफिसर इरशाद अहमद ने बताया कि अमृता कुमारी के आवेदन के आधार पर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि घायल महिला की कलाई पर टांके लगे हैं और उसका इलाज चल रहा है।