×

'बिहार की राजनीति में कौन किसके पसीने छुड़ा रहा है', लालू प्रसाद की पोस्ट पर BJP का तंज

 

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चरम पर है। महागठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए सियासी माहौल और भी गरमा दिया है।

लालू यादव ने तेजस्वी यादव की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,
"अकेले तेजस्वी ने बिहार में इनके पसीने छुड़ा रखे हैं।"
इस पोस्ट के जरिए लालू ने जहां बेटे की सक्रिय भूमिका और बढ़ते जनाधार को रेखांकित किया, वहीं एनडीए खेमे पर सीधा राजनीतिक हमला भी बोला।

उल्लेखनीय है कि चुनाव की आहट के साथ ही दोनों पक्षों ने चुनावी मोर्चेबंदी शुरू कर दी है। एक तरफ जहां तेजस्वी यादव 'जनसंवाद' और 'चौपाल' जैसे कार्यक्रमों के जरिए जनता से सीधे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं एनडीए की ओर से भी जवाबी रणनीति अपनाई जा रही है। लालू का यह बयान साफ संकेत देता है कि चुनाव से पहले तेजस्वी को फ्रंटफुट पर उतारने की पूरी तैयारी हो चुकी है।