ट्रैक्टर पलटा, दबने से बच्चे समेत दो की मौत
Apr 11, 2025, 10:50 IST
मधुबनी जिले के मलमल गांव के उत्तर वारी टोला स्थित बंगाल झील में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। गांव के मोहम्मद रजी अहमद अपने घर के पास ट्रैक्टर पर ईंटें लाद रहे थे। इसी दौरान पीसीसी सड़क ध्वस्त हो गयी। जिससे ट्रैक्टर पोखरा में पलटकर करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा। राहिका थाना क्षेत्र के सतलखा लक्सैर निवासी मोहम्मद खलील के दामाद सुभान (45) और उनके पोते शाकिर (10) की मौके पर ही मौत हो गई। दो दिन पहले ही उनका दामाद मलमल स्थित अपने ससुराल आया था। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने घटना की सूचना कलुआही थाने को दी। सूचना मिलते ही कलुआही थाना प्रभारी हिमांशु कुमार, सीओ मुकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू कर दी।