×

बिहार में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, एक साथ 36 IAS अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली तैनाती

 

बिहार में शुक्रवार को 36 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया। इस बारे में जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया। कई अधिकारियों को एडिशनल चार्ज भी दिया गया है। बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर मयंक वरवड़े को अब प्लानिंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट का सेक्रेटरी बनाया गया है। वे जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के इन्वेस्टिगेशन कमिश्नर का एडिशनल चार्ज भी संभालेंगे।

बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर कपिल अशोक अब बिहार स्टेट फ्रूट एंड वेजिटेबल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर का एडिशनल चार्ज संभालेंगे। वेटिंग लिस्ट में चल रहे धर्मेंद्र कुमार को सोशल सिक्योरिटी का डायरेक्टर बनाया गया है। जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में एडिशनल सेक्रेटरी उपेंद्र प्रसाद अब लेबर रिसोर्स और माइग्रेंट वर्कर्स वेलफेयर डिपार्टमेंट में एडिशनल सेक्रेटरी बनेंगे।

IAS आदित्य प्रकाश पंचायती राज डिपार्टमेंट के एडिशनल सेक्रेटरी बन गए हैं। इसी तरह, सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के एडिशनल सेक्रेटरी नवीन कुमार सिंह अब पंचायती राज डिपार्टमेंट के डायरेक्टर होंगे। वेटिंग लिस्ट में चल रहे डॉ. विद्यानंद सिंह अब हैंडलूम के डायरेक्टर होंगे। सुनील कुमार को प्लानिंग एंड ट्रेनिंग का डायरेक्टर बनाया गया है। वेटिंग लिस्ट में रहे आदित्य प्रकाश अब पंचायती राज डिपार्टमेंट में एडिशनल सेक्रेटरी होंगे। अमित कुमार पांडे, जो पहले इलेक्शन डिपार्टमेंट में एडिशनल चीफ इलेक्शन ऑफिसर थे, अब स्टेट हेल्थ कमिटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर होंगे। उनके पास हेल्थ डिपार्टमेंट के एडिशनल सेक्रेटरी का एडिशनल चार्ज भी रहेगा।

इसी तरह, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण के डायरेक्टर श्याम बिहारी मीणा अब बिहार स्टेट प्लानिंग बोर्ड के एडिशनल सेक्रेटरी होंगे। बिहार स्टेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के एडिशनल सेक्रेटरी सुनील कुमार अब बिहार स्टेट फूड एंड मिलिट्री सप्लाई कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे। स्टेट हेल्थ कमिटी के एडिशनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुहर्ष भगत अब लैंड रिकॉर्ड्स एंड सर्वे के डायरेक्टर होंगे। अमन समीर को माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज का डायरेक्टर बनाया गया है, जबकि मनीष कुमार मीणा अब माइंस के डायरेक्टर होंगे।

IAS विजय कुमार एजुकेशन डिपार्टमेंट के एडिशनल सेक्रेटरी बने हैं।

तुषार सिंगला को फिशरीज का डायरेक्टर बनाया गया है। विजय कुमार, जो वेटलिस्ट में थे, अब एजुकेशन डिपार्टमेंट के एडिशनल सेक्रेटरी होंगे। मनोज कुमार रजक को अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट का एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है। धनंजय कुमार को हेल्थ डिपार्टमेंट का एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है, जबकि आरिफ हसन, जो वेटलिस्ट में थे, उन्हें अब स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बनाया गया है। अनिल कुमार, जो वेटलिस्ट में थे, इन्फॉर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन्स डिपार्टमेंट के डायरेक्टर होंगे और उनके पास बिहार राज्य संवाद समिति के मैनेजिंग डायरेक्टर का एडिशनल चार्ज भी होगा।

गयाना के पूर्व म्युनिसिपल कमिश्नर, कुमार अनुराग को बिहार स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। उनके पास बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के जॉइंट सेक्रेटरी का एडिशनल चार्ज भी होगा। वेस्ट चंपारण जिला परिषद के DDC कम चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, सुमित कुमार अब बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल कमेटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर होंगे। उनके पास जल जीवन हरियाली के मिशन डायरेक्टर का एडिशनल चार्ज भी होगा।

IAS सौरभ सुमन यादव को एग्रीकल्चर डायरेक्टर बनाया गया है।

मोतिहारी म्युनिसिपल कमिश्नर सौरभ सुमन यादव अब एग्रीकल्चर डायरेक्टर होंगे। गयाना DDC नवीन कुमार अब बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर होंगे, जबकि छपरा DDC जितेंद्र कुमार पाल अब बिहार स्टेट टेक्स्टबुक पब्लिशिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे। मुजफ्फरपुर म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रम वीरकर अब प्राइमरी एजुकेशन के डायरेक्टर होंगे। वहीं, नवादा DDC प्रियंका रानी को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण का डायरेक्टर बनाया गया है। बक्सर DDC आकाश चौधरी अब बेगूसराय के DDC होंगे।

IAS निहारिका छाबड़ी अब बक्सर की DDC होंगी।

वेटिंग लिस्ट में चल रही नीलिमा साहू को नवादा का DDC बनाया गया है। निहारिका छाबड़ी अब बक्सर की DDC होंगी। जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के स्पेशल ऑफिसर निशांत सिहार अब मोतिहारी सदर के सब-डिविजनल ऑफिसर होंगे। पटना म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर प्रद्युम्न सिंह यादव अब कटिहार के सब-डिविजनल ऑफिसर होंगे। सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की स्पेशल ऑफिसर अंजलि शर्मा को ईस्ट चंपारण के अरेराज का सब-डिविजनल ऑफिसर बनाया गया है।

शिक्षा विभाग की स्पेशल ऑफिसर शिप्रा विजय कुमार चौधरी अब आरा की सब-डिविजनल ऑफिसर होंगी। हेल्थ डिपार्टमेंट की स्पेशल ऑफिसर डॉ. नेहा कुमारी अब सासाराम की सब-डिविजनल ऑफिसर होंगी। होम डिपार्टमेंट के स्पेशल ऑफिसर कृष्ण चंद्र गुप्ता अब कहलगांव, भागलपुर के सब-डिविजनल ऑफिसर होंगे।