शेयर बाजार में भारी गिरावट पर बोले राहुल गांधी, ‘यह आप लोगों का क्षेत्र नहीं’

 
 शेयर बाजार में भारी गिरावट पर बोले राहुल गांधी, ‘यह आप लोगों का क्षेत्र नहीं’

राहुल गांधी बेगुसराय से सीधे पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे. जहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। राहुल गांधी ने आरएसएस पर हमला करते हुए कहा कि सावरकर की विचारधारा देश के संविधान में नहीं है। इसमें महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और अंबेडकर जैसे लोगों के विचार शामिल हैं। आज इस देश में आदिवासी, दलित, पिछड़े वर्ग, ओबीसी दूसरे दर्जे के नागरिक हैं। वहीं शेयर बाजार में भारी गिरावट पर राहुल ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शेयर बाजार को बर्बाद कर दिया है। आज बाजार टूट गया है. यहां 1% से भी कम लोगों ने अपना पैसा शेयर बाजार में निवेश किया है, जिसका मतलब है कि शेयर बाजार आपके लिए सही क्षेत्र नहीं है। इससे असीमित धन की कमाई होती है, लेकिन आपको इसका लाभ नहीं मिलता।

राहुल गांधी बोले- जातिगत जनगणना से ही मिलेंगे अधिकार
राहुल गांधी ने कहा, 'हमने तेलंगाना में जाति आधारित जनगणना कराई। यदि आप तेलंगाना में बैंक से ऋण लेने वाले लोगों की सूची बनाएं तो आपको उसमें कोई ओबीसी, दलित या आदिवासी नहीं मिलेगा। हमारे पास तेलंगाना का पूरा जातिगत आंकड़ा है। इससे हमें आपको आपके अधिकार दिलाने में मदद मिलेगी। राहुल गांधी ने कहा, 'मोहन भागवत कहते हैं कि जाति आधारित जनगणना नहीं होनी चाहिए। यदि आपको चोट लग जाए तो डॉक्टर आपको एक्स-रे कराने को कहेंगे। इसमें कोई बुराई नहीं है. हम वहां एक्स-रे कर रहे हैं।

केवल दलित, आदिवासी और गरीब लोग ही काम करते हैं।
राहुल ने कहा कि अगर आप मजदूरों की सूची बनाओगे तो उनमें 90 फीसदी दलित, आदिवासी और गरीब लोग होंगे। तेलंगाना का पूरा डेटा हमारे हाथ में है, जिसे मोदी जी आपको देना नहीं चाहते। मैंने संसद में मोदीजी से कहा था कि अगर आप 50% आरक्षण की इस नकली दीवार को नहीं तोड़ेंगे तो हम इसे खत्म कर देंगे। देश में केवल 10-15 लोग हैं जो पूरे कॉर्पोरेट क्षेत्र को नियंत्रित करते हैं। आप जीएसटी का भुगतान करते हैं और उनका ऋण माफ कर दिया जाता है। पूरी व्यवस्था ने आपको घेर लिया है। इसी कारण आप सांस नहीं ले पा रहे हैं।

राहुल गांधी के मंच पर पहुंचते ही नारे लगने लगे।
जैसे ही राहुल गांधी मंच पर पहुंचे, उनके समर्थकों ने नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान 'देखो कौन आया, शेर आया' जैसे नारे लगाए गए। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने राहुल गांधी को गदा और गौतम बुद्ध की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम 'नमक सत्याग्रह आंदोलन' की 95वीं वर्षगांठ पर एसकेएम, पटना में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मीठा सत्याग्रह, नोनिया समाज एवं अमर शहीद बुद्धू नोनिया के योगदान के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम में शहीद प्रजापति रामचंद्र जी विद्यार्थी के योगदान, पिछड़े समाज की वर्तमान स्थिति एवं भारतीय संविधान पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पिछड़ों और दलितों को खुश करना था।