×

दरभंगा में डीजे पर बज रहा था गाना, अचानक पहुंची पुलिस और दूल्हा पहुंच गया थाना

 

जाले थाना क्षेत्र के भटपोखरा के वार्ड नंबर पांच में शादी की तैयारियों के दौरान तेज आवाज में अश्लील गाना बजाने को लेकर जमकर मारपीट हुई। इसमें चार लोग घायल हो गए। सभी को जाले सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने दूल्हे समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बद्री दास के बेटे धर्मेंद्र दास की शादी 22 मई को होने वाली है। शादी की तैयारियां बड़े धूमधाम से चल रही थीं। पड़ोसी रामलाल दास ने इस बात पर आपत्ति जताई क्योंकि संगीत बहुत तेज बज रहा था।