×

लोन चुकता-NOC भी मिली, फिर भी डिफॉल्टर, झाड़ू लेकर बैंक पहुंच गई महिला कस्टमर, फिर जो हुआ…

 

बिहार के मोतिहारी जिले में एक प्राइवेट बैंक की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपना लोन चुका दिया था और NOC भी ले ली थी, फिर भी उसे डिफॉल्टर लिस्ट से नहीं हटाया गया। महिला का आरोप है कि बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी कोई हल नहीं निकला। गुस्से में वह झाड़ू और डंडा लेकर बैंक पहुंच गई और बैंक में तोड़फोड़ की।

मोतिहारी जिले के सुगौली शहर के आजाद चौक पर स्थित एक बैंक के कामकाज की जांच तब हुई जब बैंक की कथित लापरवाही से तंग आकर एक महिला ग्राहक ने बैंक परिसर में हंगामा किया। महिला झाड़ू और बांस का डंडा लेकर आई थी। उसका आरोप है कि उसने अपना पूरा लोन चुका दिया है और बैंक से NOC भी ले ली है, लेकिन इसके बावजूद न तो उसका CIBIL स्कोर सुधरा है और न ही उसे डिफॉल्टर लिस्ट से हटाया गया है।

महिला ने बैंक के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी जब कोई हल नहीं निकला तो निराश महिला ने बैंक में तोड़फोड़ की, कांच का दरवाजा तोड़ दिया। इससे बैंक में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने पर एक महिला पुलिस ऑफिसर तुरंत मौके पर पहुंची। फिर उन्होंने महिला से बात की और उसे पुलिस स्टेशन ले गईं। बैंक ब्रांच मैनेजर ने महिला के आरोपों से इनकार किया।

ब्रांच मैनेजर ने महिला के आरोपों से इनकार किया।

उन्होंने कहा कि महिला सिर्फ NOC साइन करवाने आई थी, लेकिन स्टाफ फील्ड में होने की वजह से वह भड़क गई और हंगामा करने लगी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। यह घटना बैंक की लापरवाही और सिस्टम में सुस्ती का उदाहरण है। बैंकों में अक्सर ऐसी दिक्कतें आती रहती हैं। जांच के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।