×

Siwan शहाबुद्दीन के बेटे की शादी में शामिल हुए तेज प्रताप, भीड़ से बचाने को कमरे में करना पड़ा बंद

 


बिहार न्यूज़ डेस्क !!! बुधवार की शाम को सीवान के पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा  अपनी बारात लेकर जीरादेई के चांदपाली में आफताब आलम के घर पहुंचे जहां पर उनका निकाह 11 अक्टूबर की शाम आफताब आलम की पुत्री डॉक्टर आयशा साहिब के साथ हुआ । बताया जा रहा है कि, बारात में ओसामा के परिवार सहित कुछ खास रिश्तेदार और करीबी मित्रों को शामिल किया गया था । जानकारी के अनुसार, दोनों ही मौकों पर राजद प्रमुख लालू के दोनों बेटे मौजूद रहे । बता दें कि, निकाह के दिन तेजस्वी यादव तो बारात में तेज प्रताप यादव शामिल हुए ।

स्थानिय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओसामा की शादी में तेज प्रताप यादव, पूर्व मंत्री व सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, सीवान राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, अदनान अहमद, परवेज़ आलम सहित कई अन्य लोग शामिल थे । इस शादी की सबसे मजेदार बात ये है कि, तेजप्रताप यादव को देखने के लिए आसपास के गांव के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई इतनी अधिक भीड होने के कारण तेजप्रताप को एक कोठरी में बद तक करना पड़ गया ।

बता दें कि, ओसामा की नई नवेली पत्नी आयशा साहिब पेशे से डॉक्टर हैं । उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से डॉक्टर की डिग्री हासिल की है वहीं ओसामा पेशे से डॉक्टर हैं और इन्होने लंदन से लॉ की पढ़ाई की है ।

सिवान न्यूज़ डेस्क !!!