×

ROHTAS आर्ट कॉलेज के स्टूडेंट्स ने धनिया के दानों से बना दी पूरी प्रतिमा, 2 महीने का लगा वक्त

 


बिहार न्यूज़ डेस्क !!! आज देश भर में दुर्गा नवमी का त्यौहार मनाया जा रहा है । बताया जा रहा है कि, श्रद्धालु पूरी आस्था से मां की आराधना करने में लीन हैं । राजधानी पटना में भी तरह-तरह के पंडाल और मूर्ति तैयार किए गए हैं इसके तहत कहीं पर भव्य सज्जा ​की गई है तो कहीं पर कला का अनूठा रंग देखने का मिल रहा है ।

मगर, पटना में कुछ स्टूडेंट ने मिलकर धनिया से मां की प्रतिमा तैयार की है, जिसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ लग रही है । बताया जा रहा हे कि ये प्रतिमा पटना के बुद्धा कॉलोनी में काठपुल मंदिर में लगी हुई है जिसको देखने के लिए दूर—दूर से लोग आ रहे हैं । जानकारी के अनुसार, इस मूर्ति को कलाकारो ने खड़े धनिया से तैयार किया है । सिर्फ मां दुर्गा की मूर्ति ही नहीं, बल्कि भगवान गणेश, माता लक्ष्मी के साथ ही पंडाल में लगी हर मूर्ति धनिया से बनी है ।

पूजा समिति के मुताबिक बताए तो इस मूर्ति को तैयार करने में कलाकारों को करीब 2 महीने का समय लगा है । आपको जानकर हैरानी होगी मगर इसे बनाने वाले कलाकार पटना के आर्ट कॉलेज के स्टूडेंट हैं ।

रोहतास न्यूज डेस्क !!!