Siwan News: सड़क हादसे में जान गंवायी महिला के परिजनों से मिले राजद नेता, दी सांत्वना
Jul 14, 2021, 12:33 IST
जयपुर डेस्क!!! राजद के युवा प्रदेश सचिव यादव ने मंगलवार को अरंडा में मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढ़स बधाते हुए सांत्वना दी। साथ ही जिला प्रशासन से मांग की कि मृतक के परिजनों को आपदा के तहत चार लाख का मुआवजा दिया जाए। कि बीते 11 जुलाई को सड़क दुर्घटना में अरंडा निवासी दिलीप कुमार राम की 26 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी की घटना स्थल पर मौत हो गई था। जबकि बाइक चला रहा मृतका का भाई ब्रजेश कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया था। घटना के दिन मृतका अपने मायके सहुली में छोटी बहन की शादी को ले भाई के साथ हसनपुरा शादी का बाजार करने जा रही थी। तभी सीवान सिसवन मुख्य पथ स्टेट हाइवे-89 पर अरंडा पवाड़ी टोला के समीप अज्ञात पिक अप चालक ने ठोकर मारकर फरार हो गया था।