×

NALANDA  खटाल में लगाई गई आग और मवेशियों के मौत मामले को लेकर चिड़ैयाटांड़ इलाके में किया रोड जाम

 

बिहार न्यूज़ डेस्क !!!चिड़ैयाटांड़ इलाके को जाम कर दिया। बारिश के बीच ये लोग सड़क पर डटे रहे और विरोध-प्रर्दशन किया।  हंगामा और सड़क जाम का यह पूरा मामला करबिगहिया इलाके में पानी टंकी के पास राजेश कुमार गौंड की एक खटाल से जुड़ा है।बताया जा रहा है कि, जिसमें तीन मवेशी थे। एक प्रेगनेंट मवेशी भी थी। खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, 9 सितंबर को आधी रात के बाद कुछ बदमाशों ने खटाल में आग लगा दी थी। इस कारण जलकर एक साथ तीनों मवेशियों की मौत हो गई थी। 10 सितंबर की सुबह में यह घटना सबके सामने आई थी।  खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, बजरंग दल के कार्यकर्ता काफी संख्या में सड़क पर उतर आए। उस दिन भी माहौल बदल रहा था, जिसे जक्कनपुर थाना की पुलिस ने संभाल लिया था।  अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी वजह से बजरंग दल के कार्यकर्ता आज पटना के चिड़ैयाटांड़ इलाके में सड़क पर उतर आए।

कंकड़बाग की तरफ से आने वाली नीचे की लेन और करबीगहिया की तरफ से कंकड़बाग जाने वाली लेन पूरी तरह से जाम हो गई। बताया जा रहा है कि, पोस्टर पार्क जाने वाली सड़क पर भी पड़ा। करीब एक घंटे तक विरोध-प्रदर्शन की वजह से रोड जाम रहा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की,मौके पर जक्कनपुर थानेदार मुकेश वर्मा अपनी टीम के साथ मौजूद थे।पुलिस ने पहले तो समझाने-बुझाने का प्रयास किया। एक बार हंगामा कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता मान भी गए। बैरिकेडिंग कर रोड को जाम कर दिया। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि,दो मिनट बाद ही कार्यकर्ताओं ने चिड़ैयाटंड़ पुल के बीचों-बीच जाम लगा दिया। जिसके बाद पुलिस टीम वहां भी पहुंची। यहां से जाम हटाने के लिए पुलिस को कुछ प्रदर्शनकारियों के ऊपर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। मीडिया रिपेार्ट के अनुसार , तब जाकर सड़क से पूरा जाम हट पाया। थानेदार मुकेश वर्मा ने बताया कि उनकी टीम खटाल में आग लगाने वालों और मवेशियों की हत्या करने वालों की तलाश लगातार कर रही है। इन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।