सम्राट चौधरी के बयान पर RJD का तीखा पलटवार, सुरेन्द्र यादव बोले – "राजनीतिक कद नहीं, केवल विवाद खड़े करने में माहिर"
जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सूबे की सियासत में बयानबाज़ी का पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के उस विवादित बयान से जुड़ा है जिसमें उन्होंने महागठबंधन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। अब इस बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने जोरदार प्रतिक्रिया दी है।
राजद के वरिष्ठ नेता और सांसद सुरेन्द्र यादव ने सम्राट चौधरी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “सम्राट चौधरी को न तो अपने राजनीतिक कद का अंदाज़ है और न ही जिम्मेदारी का। वे केवल विवाद खड़ा कर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। बिहार की जनता अब उनके इस नाटक को भली-भांति समझ चुकी है।”
क्या कहा था सम्राट चौधरी ने?
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक हालिया कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि “महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है और राहुल गांधी जैसे नेता न तो पार्टी को चला सकते हैं और न ही देश को दिशा दे सकते हैं।” इस बयान को लेकर कांग्रेस और राजद दोनों ही दलों में नाराजगी फैल गई।
RJD ने किया करारा हमला
सुरेन्द्र यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी जिस तरह से बयानबाज़ी कर रहे हैं, वह न सिर्फ अनैतिक है, बल्कि यह दिखाता है कि उन्हें बिहार के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, “एक तरफ जनता महंगाई, बेरोज़गारी और कानून-व्यवस्था की समस्या से परेशान है, दूसरी तरफ सरकार के नेता केवल विपक्ष को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं।”
महागठबंधन में मजबूती का दावा
RJD सांसद ने यह भी कहा कि महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता एनडीए को करारा जवाब देगी। उन्होंने दावा किया कि "बिहार की जनता अब परिवर्तन चाहती है और सम्राट चौधरी जैसे नेताओं की जमीनी सच्चाई से दूरी, एनडीए की असलियत को उजागर करती है।"
सियासी बयानबाज़ी से गरमाया माहौल
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, ऐसी बयानबाज़ी और तीखी प्रतिक्रियाएं और तेज़ होंगी। एनडीए और महागठबंधन के बीच सियासी टकराव अब खुले मंचों पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
राजनीतिक पारा जिस रफ्तार से चढ़ रहा है, उससे यह तय है कि बिहार का आगामी विधानसभा चुनाव ना सिर्फ मुद्दों बल्कि बयानों की तलवारबाज़ी में भी बेहद दिलचस्प और तीखा होगा।