राजगीर आयुध निर्माणी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, एजेंसियां अलर्ट, ISI व तमिलनाडु का ईमेल में जिक्र
नालंदा जिले में राजगीर ऑर्डनेंस फैक्ट्री में बम की धमकी मिली है। रक्षा मंत्रालय के तहत काम करने वाली इस बहुत सेंसिटिव डिफेंस फैक्ट्री को एक ईमेल मिला है जिसमें फैक्ट्री और ऑफिस में सात पावरफुल बम रखे होने की चेतावनी दी गई है। यह ईमेल तमिलनाडु से भेजा गया था, जिसके चलते सेंट्रल और स्टेट सिक्योरिटी एजेंसियां तुरंत एक्शन ले रही हैं। फैक्ट्री परिसर में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
ईमेल में ISI और DMK का ज़िक्र
रिपोर्ट के मुताबिक, यह संदिग्ध ईमेल तीन दिन पहले ऑर्डनेंस फैक्ट्री के जनरल मैनेजर के ऑफिशियल ईमेल पर मिला था। ईमेल के कंटेंट को बहुत चिंताजनक बताया गया है, जिसमें पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी ISI और तमिलनाडु की पॉलिटिकल पार्टी DMK का ज़िक्र किया गया है। इसके अलावा, ईमेल में चेन्नई में एक धार्मिक जगह से जुड़े विवाद का ज़िक्र करके भावनाएं भड़काने की कोशिश की गई है।
कई बैन और गैर-कानूनी संगठनों का नाम लेकर सेंसिटिव कमेंट किए गए हैं। राजगीर DSP सुनील कुमार सिंह ने कन्फर्म किया है कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह मामला एक खतरनाक धमकी का लग रहा है। हमने यह मामला साइबर सेल, इंटेलिजेंस विंग और नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी के साथ शेयर किया है। जॉइंट जांच चल रही है।
मल्टी-लेयर्ड जांच शुरू
इस गंभीर खतरे को देखते हुए, सेंट्रल और स्टेट की जांच एजेंसियां, मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं। साइबर सेल को ईमेल की टेक्निकली जांच करने और उसके सोर्स का पता लगाने का काम सौंपा गया है। पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन ने शुरू में इसे आतंक फैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साज़िश माना। हालांकि, किसी भी संभावना से इनकार किए बिना, सभी एंगल से जांच की जा रही है।
राजगीर ऑर्डनेंस फैक्ट्री एक बड़ा डिफेंस प्रोडक्शन सेंटर है
राजगीर ऑर्डनेंस फैक्ट्री इंडियन आर्मी के लिए एक ज़रूरी डिफेंस प्रोडक्शन सेंटर है। इस फैक्ट्री की नींव 1999 में उस समय के डिफेंस मिनिस्टर जॉर्ज फर्नांडिस ने रखी थी, और सरकार ने 2001 में इस प्रोजेक्ट को ऑफिशियली मंज़ूरी दी थी। यह फैसिलिटी मुख्य रूप से BMCS (बाय-मॉड्यूलर चार्ज सिस्टम) जैसे एडवांस्ड एम्युनिशन बनाती है, जिसका इस्तेमाल इंडियन आर्मी की धनुष और बोफोर्स तोपों में होता है।
यह देश की इकलौती फैक्ट्री है जो BMCS बनाती है। म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड के तहत काम करने वाली यह यूनिट अपनी क्वालिटी और देसी मैन्युफैक्चरिंग के लिए देश और विदेश में मशहूर है। इसके प्रोडक्ट्स यूरोपियन देशों और यूनाइटेड स्टेट्स को एक्सपोर्ट किए जाते हैं, जो डिफेंस सेक्टर में भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता का सबूत है। ऑर्डनेंस फैक्ट्री को सेफ्टी, हेल्थ और एनवायरनमेंट के एरिया में अपने शानदार काम के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। इसे साफ-सफाई और ऑफिशियल भाषा को लागू करने के लिए भी अवॉर्ड मिले हैं।