×

नेपाल को फिर से हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए जनजागरण जरूरी, नेपाल के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक का बडा बयान

 

भारत-नेपाल बॉर्डर से सटे जोगबनी इलाके के विराटनगर में हिंदू राष्ट्र स्वाभिमान जागरण अभियान (HRSJA) के तहत वीरेंद्र ऑडिटोरियम में एक प्रोग्राम हुआ। चीफ गेस्ट के तौर पर बोलते हुए HRSJA के पूर्व इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (नेपाल) अच्युत कृष्ण खरेल ने कहा कि नेपाल को हिंदू राष्ट्र के तौर पर फिर से बनाने के लिए पूरे देश में पब्लिक अवेयरनेस कैंपेन चलाना ज़रूरी है। इसके अलावा, हर हिंदू परिवार से कॉन्टैक्ट करके और सिग्नेचर कैंपेन चलाकर सरकार पर दबाव बनाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नेपाल को एक सोची-समझी साज़िश के तहत हिंदू राष्ट्र से सेक्युलर देश बनाया गया, जिससे दुनिया के इकलौते हिंदू राष्ट्र के तौर पर उसकी पहचान खत्म हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि विदेशी NGOs शिक्षा और हेल्थ सर्विस की आड़ में पहाड़ी इलाकों में धर्म बदलने को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे नेपाल की आबादी बदल रही है। प्रोग्राम में मौजूद पूर्व एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस कल्याण कुमार तिमिशिना ने कहा कि हमें जाति-पाति से ऊपर उठकर हिंदू धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए। अगर हमने जल्दी एक्शन नहीं लिया, तो हालात बंगाल जैसे हो सकते हैं। इस कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर भीष प्रसाद धमाला समेत सैकड़ों नागरिक मौजूद थे।