दरभंगा के छात्र नेता को बीपीएससी पेपर लीक आंदोलन को लेकर पटना पुलिस का नोटिस, मचा हड़कंप
May 19, 2025, 07:35 IST
बिहार के दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड के महमूदपुर घोरघट्टा निवासी छात्र नेता दिलीप कुमार को बीपीएससी पेपर लीक मामले में 20 मई को पटना सदर एसडीओ कोर्ट में उपस्थित होकर बांड भरने का नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस से नाराज छात्र नेता कुमार ने शनिवार को कहा कि सरकार छात्र युवाओं की आवाज दबाना चाहती है। 70वीं बीपीएससी पुनर्परीक्षा आंदोलन मामले में पटना सदर एसडीओ कोर्ट ने दिलीप कुमार समेत पटना के 10 कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी कर 20 मई को उपस्थित होकर बांड पेपर जमा करने का आदेश दिया है। मामले में एक वर्ष तक शांति बनाए रखने के लिए 5 लाख रुपए तथा बराबर राशि की दो प्रतिभूतियां जमा करने का आदेश जारी किया जाए। दिलीप ने 18 और 19 दिसंबर को पटना प्रदर्शनी में भाग लिया।