चुनावी राज्य बिहार में नए राजनीतिक दल उभरे
May 15, 2025, 13:45 IST
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की अगुआई में जन सुराज के गठन के बाद तीन और राजनीतिक दल बन गए हैं। अभी तक किसी भी दल ने यह घोषणा नहीं की है कि वे किसी बड़े गठबंधन का हिस्सा बनना चाहते हैं। ये तीन दल हैं आप सबकी आवाज़ (राष्ट्रीय) जिसका गठन पूर्व आईएएस अधिकारी आरसीपी सिंह ने किया है, इंकलाब पार्टी (आईआईपी) जिसका गठन पूर्व कांग्रेस नेता आई.पी. गुप्ता ने किया है और हिंद सेना पार्टी जिसका गठन पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने किया है जिन्होंने हाल ही में सिविल सेवा से इस्तीफा दिया है।