'किसी भी समय चुनाव के लिए NDA तैयार', विजय चौधरी के बयान से बिहार में सियासी हलचल तेज!
Jun 28, 2025, 16:47 IST
बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित बिहार पुलिस के नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान आज एक अप्रत्याशित और अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली। समारोह के मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी का हाथ पकड़कर उन्हें मंच से अलग ले गए और उनकी जगह ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव को बैठा दिया। यह पूरा मामला उस समय हुआ जब मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री तथा मंत्री विजय चौधरी एक सिपाही को नियुक्ति पत्र सौंपने मंच पर आए। जैसे ही उन्होंने नियुक्ति पत्र देना शुरू किया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक उनकी ओर मुड़े और बोले, 'ये-ये...' उन्होंने विजय चौधरी का हाथ पकड़ लिया और उन्हें मंच से हटने का इशारा किया।