×

Nalanda News:  5 लाख रुपए के लेनदेन में हुई थी हेराफेरी गिट्टी सरिया व्यवसायी के दो पार्टनर ने खाने में जहर मिलाकर 

 
जयपुर डेस्क!!!  नालंदा: राजगीर थाना क्षेत्र के सिथौरा गांव में पार्टनरशिप के विवाद में एक बिजनेसमैन की जहर देकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान राजगीर थाना क्षेत्र के सिथौरा गांव निवासी अवधेश सिंह के पुत्र अशोक कुमार सिंह (55 वर्ष) के रूप में की गई है।मृतक के पिता अवधेश सिंह ने बताया कि मेरा पुत्र मिथिलेश सिंह और रिपू सिंह उर्फ नेताजी के साथ पार्टनरशिप पर सिलाव थान क्षेत्र के भुई रोड में गिट्टी और छड़ का कारोबार करता था। पिछले कुछ दिनों से करीब 5 लाख का हिसाब नहीं मिल रहा था, जिसको लेकर मेरे पुत्र ने दोनों से कई बार हिसाब करने को कहा मगर आज-कल कह पार्टनर टाल-मटोल कर रहा था। मंगलवार देर शाम दोनों ने अशोक को घर से बुलाया और बंगालीपाड़ा मोहल्ला ले गए। खाना खिलाने के दौरान उन्होंने अशोक को जहर दे दी। जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो 11 बजे देर रात घर के दरवाजे के पास लाश फेंक कर चले गए।इस संबंध में राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या किन कारणों से हुई है। मृतक के परिजन पार्टनरशिप में रुपए का लेनदेन का विवाद बता रहे हैं ।