×

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े लूट, SBI ग्राहक सेवा केंद्र से ₹1.25 लाख नकद लूट, संचालक का भाई बंधक

 

मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। मंगलवार को सरैया के गोपालपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) में हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलते हुए ₹1.25 लाख नकद लूट लिया।

लूट की इस वारदात के दौरान बदमाशों ने CSP संचालक के भाई को बंधक बना लिया और पूरे केंद्र में आतंक का माहौल बना दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।बताया जा रहा है कि बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और उन्होंने पहले ग्राहक सेवा केंद्र में मौजूद लोगों को डराया-धमकाया, फिर कैश लूटकर फरार हो गए

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है।स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए CSP केंद्रों पर पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।