×

सड़क दुघर्टना में एक नाबालिग बच्ची की मौत 

 

रविवार रात सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई। बताया जाता है कि नौबतपुर थाना क्षेत्र निवासी विनय पंडित की छह वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदासबिगहा गांव के नयाटोला स्थित अपनी नानी के घर शादी समारोह में शामिल होने आई थी। रविवार की रात सड़क पार करते समय बच्ची फतुहा की ओर से तेज गति से आ रही पिकअप वैन में फंस गई और चालक तेज गति से वाहन चलाता रहा।


इसी बीच पीछे से आ रहे बाइक सवार लोगों ने बच्ची को बचाने का प्रयास किया और करीब आठ-दस किलोमीटर बाद सलीमपुर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर के पास पुलिस की मदद से वैन को पकड़ लिया गया।
मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से घायल लड़की को वाहन से बाहर निकाला गया और सीएचसी बख्तियारपुर लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उधर, पुलिस ने वैन चालक को पकड़ लिया और वाहन जब्त कर लिया। इस घटना के विरोध में लोगों ने खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदासविगहा के पास सड़क जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन की टीम ने लोगों को शांत कराया और जाम हटवाया।
फतुहा में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत
फतुहा. रविवार की रात पटना-बख्तियारपुर चौराहे पर फतुहा थाना क्षेत्र के सुकुलपार गांव के समीप चौराहा पार करने के दौरान अज्ञात वाहन से कुचलकर सुकुलपार निवासी स्व. रामटहल सिंह के 22 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार की मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने पटना-बख्तियारपुर मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। थानाध्यक्ष व पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर सड़क से हटाया।