×

madhubani  महागौरी की हुई पूजा, महिलाओं ने भरा खोंइछा

 


बिहार न्यूज़ डेस्क !!! बुधवार को श्रद्धालुओं ने महाअष्टमी पर भगवती की पूजा की । बताया जाता है कि, जिले के सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती की पूजा श्रद्धालुओं के द्वारा बुधवार को महागौरी के रूप में की गई । बता दें कि, बुधवार को शाम के 4 बजे तक करीब 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के द्वारा माता की पूजा की गई थी और आज मां के सिद्धिदात्री स्वरूप की उपासना की जाएगी ।

बताया जा रहा है कि, बिहार के जयनगर में सबसे ऊंचे दुर्गा मंदिर में 60 हजार से अधिक लोगों ने माता रानी की पूजा-अर्चना की और महिलाओं ने मंदिर में खोंइछा भरा । मंदिर परिसर में दुर्गा सप्तशती पाठ और मां के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था । जानकारी के अनुसार, दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने व किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने पर इसके उपर तुंरत कार्रवाई करने के लिए मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है ।

बताया गया है कि, यह नियंत्रण कक्ष मंगलवार से शुक्रवार काे प्रतिमा विसर्जन तक 24 घंटे कार्य करेगा इतना ही नहीं, जिला प्रशासन की तरफ से इसके लिए करीब चार शिफ्ट में काम करने की व्यवस्था की गई हैं और एक ग्रुप में 6 अधिकारी को शामिल किया गया है । इसके लिए अपर समाहर्ता अवधेश राम को वरीय प्रभारी नियुक्त किया गया हैं । वरीय पुलिस पदाधिकारी के रूप में पुलिस उपाधीक्षक प्रभाकर तिवारी की प्रतिनियुक्ति की गई है । इसके लिए 06276-224425 नंबर भी जारी किया गया है ।

मुधबनी न्यूज डेस्क !!!