युवा जदयू नेता के पिता की धारदार हथियार से हत्या, गौशाला में मिला खून से लथपथ शव
जिले के अमझोर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरा गांव में बुधवार की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात अपराधियों ने 50 वर्षीय किसान पारस सिंह की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। पारस सिंह युवा जदयू नेता अजय कुमार भोला के पिता थे।
परिजनों के मुताबिक, पारस सिंह बुधवार की रात अपने खेत के पास स्थित गौशाला में सोने गए थे। गुरुवार सुबह जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटे, तो परिजन उन्हें खोजने के लिए निकले। गौशाला पहुंचने पर उनका खून से लथपथ शव पड़ा मिला, जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही अमझोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार के निशान और खून के धब्बों की जांच की है।
परिजनों ने रंजिश में हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की पड़ताल में जुटी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। गांव में घटना के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं राजनीतिक हलकों में भी शोक और आक्रोश व्याप्त है।