गया में आईटीबीपी जवान की पीट-पीटकर हत्या, गांव लौटे थे छुट्टी पर
Jul 26, 2025, 11:41 IST
वजीरगंज थानाक्षेत्र के बिहियाइन गांव में गुरुवार शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 30 वर्षीय जवान संजय कुमार की गांव के ही कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। जवान संजय देहरादून में कार्यरत थे और हाल ही में उनका तबादला छत्तीसगढ़ हुआ था।
बताया गया कि संजय दस दिनों की छुट्टी पर अपने घर आए थे और शुक्रवार को उन्हें ड्यूटी पर वापस लौटना था। लेकिन उससे पहले ही यह दिल दहला देने वाली घटना घट गई। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। संजय की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।