2019 के महासमर में 29 महारथियों ने आधे से अधिक वोटों से जीता था रण, महागठबंधन को बड़ी मुश्किल से मिली थी एक जीत
May 17, 2025, 16:30 IST
2019 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर नजर डालें तो भाजपा के पांच सांसद ऐसे थे जिन्हें 60 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे। मुजफ्फरपुर से अजय निषाद सबसे ज्यादा 63.03% वोट हासिल कर सांसद बने। इसके बाद रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से 61.85% वोट, अशोक कुमार यादव को मधुबनी से 61.83% वोट, गोपालजी ठाकुर को दरभंगा से 60.74% वोट और रमा देवी को शिवहर से 60.59% वोट मिले.
सबसे दिलचस्प बात यह है कि भाजपा ने पिछले चुनाव में सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत हासिल कर जीतने वाले सांसद अजय निषाद का टिकट काट दिया है। इस बार भाजपा ने उनकी जगह राजभूषण निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है।
वहीं 60 फीसदी से अधिक वोट पाने वाली शिवहर सांसद रमा देवी भी बिना टिकट के रह गयी हैं। उनकी सीट गठबंधन ने जेडीयू को दे दी है, जहां से लवली आनंद को टिकट दिया गया है।