×

होटल कर्मचारी दिवाकर यादव की हत्या, सीसीटीवी फुटेज मिला, आकाश तिवारी का साथी आसिफ भी आरोपी

 

चिनहट के विकल्पखंड स्थित होटल ईशान इन में हुए कर्मचारी दिवाकर यादव (20) की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जांच के दौरान घटना का सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ है, जिससे आरोपियों की पहचान और घटनाक्रम को लेकर कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।

दिवाकर यादव, जो कि सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र के बिलारी गांव का निवासी था, होटल में बतौर कर्मचारी कार्यरत था। उसकी हत्या के मुख्य आरोपी आकाश तिवारी को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। अब पुलिस ने उसके साथी आसिफ को भी आरोपी नामजद कर लिया है। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद आसिफ, आकाश से असलहा लेकर फरार हो गया था।

पुलिस कार्रवाई की स्थिति:

  • सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की गतिविधियों की पुष्टि

  • आसिफ की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश

  • आकाश से बरामद अन्य सुरागों के आधार पर केस की तहकीकात जारी

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आसिफ को गिरफ्तार कर हत्या के पीछे की पूरी साजिश को उजागर किया जाएगा। वहीं दिवाकर के परिजनों ने प्रशासन से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।