पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड, मास्टरमाइंड तौसीफ समेत 10 आरोपी गिरफ्तार
बिहार की राजधानी पटना में स्थित पारस अस्पताल में दिनदहाड़े गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में गैंग लीडर तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके अलावा चार अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया, जिससे अब तक कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
अलग-अलग इलाकों से पकड़े गए आरोपी
पटना पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में ये गिरफ्तारियां की गई हैं। पुलिस ने शनिवार सुबह न्यू टाउन इलाके से 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया था, जबकि शाम के समय आनंदपुर इलाके से गैंग के मास्टरमाइंड तौसीफ समेत 5 अन्य को दबोचा गया।
सभी आरोपियों से चल रही पूछताछ
फिलहाल गिरफ्तार 10 आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस को आशंका है कि इस हत्याकांड की साजिश काफी पहले रची गई थी और इसके पीछे गैंगवार और पुराने रंजिश की वजह सामने आ सकती है।
क्या है पूरा मामला?
बीते दिनों पारस अस्पताल के भीतर ही चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने अस्पताल के सुरक्षा प्रबंधों को धता बताते हुए वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। इस घटना ने राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे।
सुरक्षा और राजनीतिक हलकों में हलचल
चंदन मिश्रा की हत्या के बाद से पटना पुलिस और एसटीएफ पर काफी दबाव था। वहीं इस हत्याकांड ने बिहार में गैंगवार और आपराधिक नेटवर्क के बढ़ते प्रभाव को भी उजागर कर दिया है।
अब देखना होगा कि पूछताछ के बाद और कौन-कौन इस साजिश में शामिल पाए जाते हैं और क्या चंदन मिश्रा की हत्या किसी बड़े गैंग युद्ध की शुरुआत थी या फिर एक व्यक्तिगत बदले का मामला था।