पहले महिला थाने में मामला निपटाने की कोशिश', पिता अपनी 15 साल की बेटी से बार-बार करता रहा रेप
Jun 30, 2025, 12:15 IST
जिले के नाथनगर इलाके में पिता और बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एसएसपी हृदयकांत के समक्ष अपनी मां के साथ आई 15 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है। पीड़िता की ऐसी शिकायत पर एसएसपी ने तत्काल महिला थाने की प्रभारी लूसी कुमारी को बुलाकर पीड़िता को उनके हवाले कर दिया। पीड़िता के बयान पर महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सिटी एसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार को मामले की स्थलीय जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।