अवैध संबंध के शक में की गई थी किसान दंपती की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
शेरघाटी थाना इलाके के चांपी गांव में 26 दिसंबर को किसान दंपत्ति की हत्या की गुत्थी बुधवार को सुलझ गई। हत्या के मामले में दो आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर और असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस शैलेंद्र सिंह ने बुधवार को सब-डिविजनल पुलिस ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले को सुलझाना पुलिस के लिए मुश्किल था, लेकिन घटना के बाद बनी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने साइंटिफिक और टेक्निकल रिसर्च के आधार पर यह कामयाबी हासिल की।
हत्या में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है: मास्टरमाइंड मनोज मांझी और उसका साथी रघुनी मांझी। दोनों ने अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है। उन्हें झारखंड के चतरा से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान मनोज ने बताया कि प्रदीप के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, जो वार्ड मेंबर बनने के बाद शुरू हुए। इसी वजह से उसकी हत्या हुई। मनोज ने यह भी माना कि वह अपनी पत्नी को मारना नहीं चाहता था, लेकिन अपनी पहचान छिपाने के लिए उसे ऐसा करना पड़ा।
हत्या धारदार चाकू से की गई थी।
रघुनी मांझी ने बताया कि क्राइम सीन पर मिली कुल्हाड़ी उसकी थी, जो गलती से वहीं छूट गई थी, जबकि मर्डर धारदार चाकू से किया गया था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से मर्डर में इस्तेमाल चाकू, एक हंसिया, दो मोबाइल फोन और घटना वाले दिन पहनी खून से सनी टी-शर्ट बरामद की गई।
अवैध संबंध को लेकर विवाद
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि अवैध संबंध को लेकर विवाद के कारण क्राइम किया गया था। पहले खलिहान में सो रहे पति की धारदार हथियार से हत्या की और बाद में पहचान उजागर होने के डर से पत्नी की भी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी मोहन कुमार, SI रूपा कुमारी, रविराज, शिवशंकर साह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।