×

Katihar ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकालने पर डीएम ने लगाई रोक, कहा-घरों में ही मनाएं त्याेहार

 


बिहार न्यूज़ डेस्क !!! पैगंबर के जन्मदिवस के अवसर पर हर वर्ष जिले में जुलूस व जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन होता था मगर इस साल भी पिछले साल की तरह ही कोरोना संक्रमण के कारण जुलूस पर पाबंदी लगा दी गई हैं । बता दें कि, जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि इस वर्ष बारहवीं शरीफ़ के जलसे व जुलूस का आयोजन नहीं किया जाएगा ।

जानकारी के अनुसार, जुलूस निकालने के लिए शिरत कमेटी की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया था मगर राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार जुलूस निकालने में रोक लगा दी गई है । इसके आगे राज्य सरकार ने कहा कि, इस दौरान घरों और मोहल्लों में लोग अपना त्योहार मना सकते हैं । जिसे लेकर कमिटी के सदस्यों ने लोगों से अपील की है कि बारहवीं शरीफ़ के मौके पर अपने-अपने घरों में ही जश्न और चिरागां का आयोजन किया जाए और पैगंबर इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्ललाहू अ़लैह वसल्लम के प्रति अपनी आस्था और प्रेम प्रकट करें ।

इसके आगे कमिटी के सदस्यों ने कहा कि इस पवित्र अवसर पर गरीबों, यतीमों, बेवाओं और बेसहारा लोगों को खाना, राशन, कपड़ा और रुपए पैसे देकर मदद करें । इस अवसर पर सीरत कमेटी के अहसान रजा, फैज आलम मुन्ना, जाहिद, मसरूफ आलम सहित कमेटी के अन्य सदस्य शामिल थे।

छपरा  न्यूज़ डेस्क !!!