×

Bihar Election 2020: BJP से आरपार के मूड में LJP? चिराग बोले-हम वोट कटवा तो 2014 से क्यों रखा साथ….

 

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर राजनीतिक दलों ने शंखनाद कर दिया है। 28 अक्टूबर से बिहार में पहले चरण की वोटिंग होने जा रही है। लेकिन इस बीच पार्टियों के दलबदल को लेकर सियासी घमासान भी मचा है। नीतिश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए से अलग होने वाली लोजपा 100 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारने जा रही है।  लेकिन एनडीए गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से लोजपा, जेडीयू और बीजेपी में घमासान मचा हुआ है।

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नीतीश कुमार से खासे नाराज चल रहे थे। इस वजह से उन्होंने बिहार में नेतृत्व बदलने तक की बात कही थी। लेकिन बीजेपी ने साफ कह दिया था कि बिहार चुनाव नीतिश की अगुवाई में ही लड़ा जाएगी। हालांकि, राज्ंय की जनता बेरोजगारी, बाढ़ और पलायन से काफी परेशान है। वहीं चिराग पासवान भी इन सभी मुद्दों को लेकर नीतिश सरकार पर सवाल खड़े कर चुके हैं।

चिराग पासवान और बीजेपी के बीच यह घमासान उस समय छिड़ गया जब शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि लोजपा वोट कटवा पार्टी बनकर रह गई है। जावड़ेकर के इस बयान के बाद चिराग ने बीजेपी पर निशाना साधा है। चिराग पासवान ने कहा कि अगर एलजेपी वोट कटवा पार्टी है तो बीजेपी ने 2014 से हमें साथ क्यों रखा है? नीतिश कुमार के दबाव में आकर बीजेपी ऐसे बयान देने को मजबूर हो गई है। चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हूं और उनका सम्मान करता हूं। चिराग ने कहा कि 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला मेरा है। हम जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे।

Read More…
Navratri 2020: शारदीय नवरात्र आज से शुरू, PM मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं….
Congress New President: जनवरी 2021 में कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष? राहुल गांधी पर सस्पेंस बरकरार