पटना के पारस हॉस्पिटल में चंदन मिश्रा की हत्या: मुख्य शूटर तौसीफबादशाह गिरफ्तार, अन्य की तलाश तेज
राजधानी पटना के नामचीन पारस हॉस्पिटल में कुख्यात चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई तेज कर दी है। इस सनसनीखेज वारदात के मुख्य शूटर तौसीफबादशाह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य शूटरों की तलाश में छापेमारी जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शूटरों की पहचान आकिब मालिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह के रूप में हुई है। इनमें से कुछ शूटर फुलवारी शरीफ इलाके के हैं, जबकि कुछ का संबंध बक्सर जिले से है। मृतक चंदन मिश्रा भी बक्सर का ही रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि चंदन की हत्या किसी गैंगवार या पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि वारदात के पीछे कोई आपराधिक गिरोह या सुपारी कनेक्शन तो नहीं है।
पटना पुलिस की क्राइम ब्रांच और STF की संयुक्त टीमें फरार शूटरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। पारस हॉस्पिटल परिसर में लगे CCTV फुटेज के जरिए संदिग्धों की गतिविधियों को खंगाला जा रहा है।
हत्या की यह वारदात राजधानी में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। अस्पताल जैसी जगह पर हुए इस हमले ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।