×

सांसद पप्पू यादव को मिली बड़ी राहत, इस मामले में कोर्ट ने किया बरी

 

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव सोमवार को खगड़िया के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम) की अदालत में पेश हुए। यह फैसला उनके खिलाफ एक दशक पुराने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में सुनाया गया। उसे बरी कर दिया गया। इस मामले में अभियोजन पक्ष के वकील उनके खिलाफ कोई सबूत या गवाह पेश नहीं कर सके। सांसद पप्पू यादव की ओर से अधिवक्ता अजिताभ सिन्हा की अनुपस्थिति में उनके कनीय अधिवक्ता रौशन कुमार ने सोमवार को कार्यवाही में भाग लिया।