Bihar elections: ताकते रह गए नीतीश-तेजस्वी, UP के कद्दावर नेता ने बिहार में खोल दिए '40 पत्ते', लिस्ट में 10 मुसलमान
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Bihar Elections 2025) होने हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी अभी से चरम पर है. महागठबंधन और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है, लेकिन दूसरी तरफ चंद्रशेखर आजाद भी मैदान में कूद पड़े हैं. उनकी पार्टी भी बिहार में चुनाव लड़ने जा रही है.
जहां एक तरफ नीतीश और तेजस्वी के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, वहीं दूसरी तरफ चंद्रशेखर ने 40 सीटों के लिए विधानसभा प्रभारियों की सूची घोषित कर सबको चौंका दिया है.
चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने बिहार की 40 विधानसभा सीटों के लिए प्रभारियों की घोषणा कर दी है. आजाद समाज पार्टी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर प्रभारियों की पूरी सूची घोषित की है.
खास बात यह है कि 40 प्रभारियों में से 10 मुस्लिम हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि चंद्रशेखर आजाद कहीं न कहीं अल्पसंख्यक वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.
पूरी सूची यहां देखें
नरकटियागंज से मुखयार मियां, सिकटा से मोनीउद्दीन आलम, केसरिया से विनय पासवान, पिपरा से मुमताज आलम, कुढ़नी से रविकृष्ण, साहेबगंज से सरफुद्दीन मोहम्मद कासिम, मुजफ्फरपुर से शानू कुमार, कांटी से इफ्तेखार ताबिश, समता प्रकाश भारती, रमेश कुमार, राजेंद्र कुमार, शनिदेव से डॉ. महुआ को प्रभारी बनाया गया है।