×

Bihar Elections 2020: नफरत वाले भाषण देने पर होगी सख्ती, जानें चुनाव प्रचार के नियम

 

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। इस बार कोरोना संकट के बीच ऑनलाइन नामांकन ही भरे जाएंगे। लेकिन उम्मीदवारों को नामांकन का प्रिंटआउट जमा करना होगा। चुनाव प्रचार के दौरान जनसभाओं में उम्मीदवारों को केंद्र की गाइड लाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखनी होगी। नामांकन धाखिल ककरने के लिए उम्मीदवार के साथ दो लोग जा सकेंगे। चुनाव प्रचार के लिए पांच लोग ही घर-घर जाकर कैंपेनिंग कर सकेंगे।

उम्मीदवार नामांकन के लिए दो से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोरोना के कारण सभी तरह की सावधानियों के साथ बिहार विधानसभा चुनाव होंगे। बिहार में पहले चरण के मतदान 28 अक्टूबर को होंगा। दूसरे चरण के मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण के मतदान 7 नवंबर को होंगे। मतगणना 10 नवंबर को होगी। चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव में मतदान के लिए एक घंटे का समय बढ़ाया है।

सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। लेकिन नक्सल प्रभावित इलाकों में ऐसा नहीं हो सकेगा। बता दें कि बिहार में तीन चरणों में मतदान होगा।  पहले चरण में 31 हजार पोलिंग बूथ पर 71 सीटों पर चुनाव होंगे। दूसरे चरण में 42 हजार पोलिंग स्टेशन पर 94 सीटों पर चुनाव होने हैं। तीसरे चरण में 78 सीटों पर 33 हजार पोलिंग बूथ पर वोटिंग होनी है। मतदान के अंतिम समय में कोरोना मरीज वोट डाल सकेंगे। इसके लिए अलग व्यवस्था होगी।

Read More…
Bihar Election dates: बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान, तीन चरणों में होंगे मतदान
Bharat Bandh today: कृषि बिलों के खिलाफ किसानों का हल्लाबोल, जानिए क्यों हो रहा प्रदर्शन