×

Bihar Election 2020: JDU में शामिल होंगे बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, CM नीतिश से मुलाकात आज

 

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का शुक्रवार को ऐलान हो चुका है। इसके साथ ही नीतिश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए और तेजस्वी के महागठंबन में चुनावी बिसात बिछने लगी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जेडीयू में शामिल हो सकते हैं। 15 साल से सत्ता पर काबिज सीएम नीतिश कुमार ने उन्हें पार्टी दफ्तर बुलाया है। बताया जा रहा है कि वो आज ही जेडीयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

पिछले कुछ दिनों पहले ही बिहार के डीजीपी पद पर रहते हुए गुप्तेश्वर पांडेय ने पुलिस सेवा से वीआरएस लिया है। इसके बाद से कयास उनके चुनावी मैदान में उतरने के कयास लगाए जा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू वाल्मीकि नगर सीट से उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बना सकती है। बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय ने डीजीपी पद से वीआरएस के लिए आवेदन किया था। बाद में जिसे बिहार सरकार ने स्वीकार कर लिया था। इसके बाद उनके बिहार विधानसभा चुनाव में भी बक्सर जिले की किसी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारने की चर्चाएं जारी है।

लेकिन इस बीच वाल्मीकि नगर चुनाव में उनकी दावेदारी ने सियासी मायनों को पलट दिया है। राजनीतिक पंडितों की मानें कुछ ही दिनों में तस्वीर साफ होगी कि गुप्तेश्वर पांडेय को नीतीश कुमार विधानसभा या लोकसभा टिकट देते हैं। बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इस बार कोरोना महामारी के चलते तीन चरणों में मतदान होंगे।

Read More…
Dungarpur violence: डूंगरपुर हाइवे पर 40 घंटे से आगजनी-तोड़फोड़, अब तक 30 वाहन फूंके….
Sushant Singh Rajput Case: NCB गेस्ट हाउस पहुंची दीपिका पादुकोण, ड्रग्स केस में पहली बार पूछताछ