×

Bihar Election 2025 : NDA में आसान नहीं सीट शेयरिंग की राह, BJP जैसी चिराग की भी चाहत, 50-50 में फंसे नीतीश

 

बिहार चुनाव 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, राजनीतिक गठबंधन में तनाव बढ़ता जा रहा है। बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन में संतुलन उतना नहीं है, जितना बाहर से दिख रहा है। चाहे वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हो या जेडीयू या चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी-आर)। सीटों को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। भाजपा और जेडीयू के बीच 50-50 सीटों के बंटवारे का पिछला फॉर्मूला बिगड़ता दिख रहा है। नीतीश जहां इस चुनाव में संतुलन तलाश रहे हैं, वहीं भाजपा और चिराग ने अपना लक्ष्य बढ़ा दिया है। इस चुनाव में चिराग ने भाजपा और नीतीश के बीच वाइल्ड कार्ड एंट्री की है, जो गेमचेंजर साबित हो रही है।

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। भाजपा 120 सीटों पर नज़र गड़ाए हुए है और चुनावों में अपना दबदबा बनाने के संकेत दे रही है, जबकि घबराई हुई जदयू 50-50 सीटों के बंटवारे पर अड़ी है। दोनों के बीच वाइल्ड कार्ड के तौर पर चिराग पासवान की एंट्री हुई है, जिन्हें न तो नीतीश कुमार चाहते हैं और न ही भाजपा। वे चुनावी टाइम बम की तरह दिख रहे हैं। उनकी वजह से दोनों ही पार्टियों को सीटें गंवानी पड़ सकती हैं।