Bihar Election 2025 : बिहार में चुनाव से पहले फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, पटना SSP सहित 18 IPS का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
Jun 19, 2025, 15:22 IST
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. राज्य सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. कुछ दिन पहले ही बिहार में पटना, बांका समेत कई जिलों के डीएम और कमिश्नर समेत कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. अब शनिवार को राज्य सरकार ने 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से शनिवार को तबादले किए गए अधिकारियों की सूची जारी की गई. इस सूची में पटना के एसएसपी समेत कई जिलों के एसपी का तबादला किया गया है. कार्तिक शर्मा को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है. वहीं मौजूदा एसएसपी आकाश कुमार को बीएमपी का कमांडेंट बनाया गया है.