Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान का बड़ा बयान
Updated: Jun 10, 2025, 10:07 IST
बिहार विधानसभा चुनाव पर इस समय पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। किस गठबंधन में किसको कितनी सीटें मिल सकती हैं, इस पर भी कयासबाजी शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि इस बार एनडीए खेमे में भाजपा और जदयू सौ से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि शेष सहयोगियों को शेष सीटों में सम्मानजनक बंटवारा किया जा सकता है। लेकिन, चिराग पासवान ने इन खबरों को बेसिर पैर करार दिया है। उन्होंने कहा है कि एनडीए खेमे में अभी सीटों के समझौते पर कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा है कि सीटों के बारे में वे अपनी राय गठबंधन की बैठक में पार्टी नेताओं के बीच रखेंगे।