Bihar Election 2025 : 'आधार, वोटर ID और राशन कार्ड पर भरोसा नहीं कर सकते'; SIR को लेकर EC ने सुप्रीम कोर्ट में क्या-क्या दलीलें दी?
बिहार चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम चल रहा है। विपक्ष चुनाव आयोग पर मतदाताओं को उनके मताधिकार से वंचित करने का आरोप लगाकर सवाल उठा रहा है। चुनाव आयोग ने बिहार में मतदाता सूची से छेड़छाड़ के इन आरोपों का खंडन किया है।
बिहार में एसआईआर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने जवाब में आयोग ने कहा कि वह मतदाता सूची से फर्जी मतदाताओं को हटाने का अपना संवैधानिक दायित्व निभा रहा है, जिससे मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं हो रही है।
साथ ही, आयोग ने सुप्रीम कोर्ट की प्रथम दृष्टया इस राय से असहमति जताई कि बिहार में मतदाता सूची के लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और राशन कार्ड को वैध दस्तावेज माना जाना चाहिए। चुनाव आयोग ने अदालत से कहा कि इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता।