×

Bihar Election 2020: अंतिम चरण की 78 सीटों पर नीतीश के 12 मंत्रियों की किस्मत दांव पर…

 

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 78 विधानसभा क्षेत्रों में आज वोटिंग हो रही है। सबकी निगाहें राज्य में सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच कांटे के मुकाबले पर टिकी है। इस आखिर चरण के मतदान में राजनैतिक दलों की साख दांव पर है। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के आलाव नीतीश कुमार के 11 मंत्रियों सहित 1204 प्रत्याशियों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी।

बीजेपी ने बिहार चुनाव प्रचार के लिए अपने कई दिग्गजों को मैदान में उतारा। जिनमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्नाथ शामिल हैं। तीसरे चरण के चुनाव में जिन 78 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है वहां से कुल 1204 प्रत्याशी मैदान में है। पीएम मोदी ने बिहार विधानसबा चुनाव के प्रचार के क्रम में 12 रैलियों को संबोधित किया। बिहार की जनता को चिट्ठी लिखकर कहा कि बिहार का विकास निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए उन्हें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है। जिन 78 सीटों पर मतदान होने वाला है उनमें कई सीटें उत्तर बिहार में और गंगा नदी के उत्तर में स्थित है।

इनमें से कुछ सीटें कोसी-सीमांचल क्षेत्र में है जहां आरजेडी और महागठबंधन के बीच चुनावी जंगा है साथ ही असदुद्दीन ओवैसी का सीमांचल क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव है। यहां से ओवैसी लोकसभा चुनावों से काफी मेहनत कर मुस्लिम वोट बैंक को अपने तरफी खींचने में लगे हैं। गौरतलब है कि बिहार के 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान हो रहा है। इसके तहत प्रथम चरण का मतदान 28 अक्टूबर और दूसरे चरण का मतदान तीन नवंबर को हो चुका है। अब आज सात नवंबर को तीसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है।

Read More…
US Election 2020: ट्रंप ने चेताया-जबरन जीत का दावा ना करें बाइडेन, कानूनी जंग अभी शुरू होगी…
Bihar Election 2020: अंतिम चरण की 78 सीटों पर नीतीश के 12 मंत्रियों की किस्मत दांव पर…