×

Bihar Election 2020: पहले चरण की वोटिंग कल, जानें किस पार्टी क्या लगा दांव पर?

 

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की सीटों पर प्रचार सोमवार शाम को थम गया। बिहार में पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर बुधवार को वोटिंग होनी है। इन 71 सीटों पर 1066 प्रत्याशी मैदान में उतरकर अपना सियासी भाग्य अजमा रहे है। इनमें 114 महिलाओं की किस्तमत दांव पर लगी है। पहले चरण की 54 सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला और बाकी 17 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होता दिख रहा है।

पहले चरण का चुनाव बहुत कुछ तय करने वाला माना जा रहा है। इन इलाके से अगर महागठबंधन की उम्मीद टिकी हुई है तो एनडीए की साख दांव पर है। यही तय करेगा कि बिहार की राजनीति किस ओर जा रही है। बताया जा रहा है कि इस चरण में जिस पार्टी की नाव पार कर गई उसके लिए आगे की राह आसान हो जाएगी। पहले चरण की 71 सीटों में से तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन की ओर से आरजेडी 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि उसके सहयोगी कांग्रेस 21 और सीपीआई माले 8 सीटों पर चुनावी मैदान में है।

नीतीश कुमार की अगुवाई वाले एनडीए की ओर से जेडीयू 35 सीटों पर मैदान में है। सहयोगी बीजेपी 29, जीतनराम मांधी की हम पार्टी 6 और एक सीट पर वीआईपी चुनाव लड़ रही है। चिराग पासवान की एलजेपी पहले चरण की महज 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पहले चरण में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी 43 सीटों पर मैदान में है और उसकी सहयोगी बसपा 27 सीटों पर किस्मत आजमा रही है।

Read More….
Bihar Election 2020: पहले चरण की वोटिंग कल, जानें किस पार्टी क्या लगा दांव पर?
LoveJihaad: फरीदाबाद कांड को लेकर पीड़ित परिवार धरने पर बैठा, मां बोली, दोषियों का हो एनकाउंटर…..