Bihar Election : नगर मुख्य पार्षद सहित कई पार्षदों ने थामा JDU का दामन, राजद पर जदयू नेताओं का तीखा हमला
May 28, 2025, 18:00 IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में होने हैं। इसके लिए सभी दलों और गठबंधनों की ओर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोई भी दल और गठबंधन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। फिलहाल जिले की चार विधानसभा सीटों में से दो जदयू के पास हैं, जबकि एक राजद और एक कांग्रेस के पास है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। बुधवार को जदयू जिला कार्यालय के कर्पूरी सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की मजबूती का दावा किया। उन्होंने कहा, फिर से नीतीश कुमार। यानी अगले विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।