×

BIHAAER SPEAKER DEPUTY CM : स्पीकर ने लगाई बिहार के डिप्टी सीएम को फटकार कहा,” ऐसे तेवर अपने विभाग को सुधारने में दिखाए “

 

गुरुवार को बिहार की विधानसभा में एक बहुत दिलचस्प वाकया सामने आया। यहाँ पर डिप्टी सीएम को स्पीकर ने फटकार लगा दी और उनके विभाग को सुधारने की नसीहत भी दी। दरअसल विधानसभा में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के विभाग से सबसे ज्यादा सवाल पूछे जा रहे थे,  और वे लगातार सवालों के जवाब में उलझ रहे थे। वो सवालों को पूछने वाले विधायकों से कह रहे थे की वे जवाब से ज्यादा उनके तेवरों को देखे। बिहार के डिप्टी सीएम अपने तेवर दिखाने की बात कह ही रहे हटे की इतने में स्पीकर विजय सिन्हा ने उन्हें टोकते हुए कहा की आपके तेवर सराहनीय है लेकिन ऐसे तेवर अपने विभाग में भी दिखाए, आपके विभाग ने अब तक केवल 25 फीसदी जवाब ही ऑनलाइन दिए है।

पहले भी लगा चुके है लताड़

वैसे ये पहला मौका नहीं है जब बिउहार के स्पीकर ने मन्त्रियों पर अपनी नाराजगी जाहिर की हो।  वे पहले भी कई बार मंत्रियो और विधायकों को दांत लगा चुके है।  दरअसल स्पीकर विधानसभा के पहल;इ दिन से ही सवालो के जवाब ऑनलाइन देने के बात कह रहे है, लेकिन इसके बावजूद भी अधिकतर विभाग लिखित में ही जवाब देते है।

गुरूवार को भी वित्त विभाग, नगर विकास विभाग, पथ निर्माण विभाग और भूमि राजस्व विभाग अपने अपने सवालों को लेकर जवाब भी दे रहे थे लेकिन स्पीकर की आपत्ति इस बात को लेकर थी की वे ये जवाब ऑनलाइन क्यों नहीं दे देते,  क्यूंकि ऑनलाइन जवाब देने से समय की काफी बचत होती है। इसी वजह से उन्होनें डिप्टी सीएम को भी टोका